महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमिला टीम सक्रिय

हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन के निर्देशानुसार मगरा, पांडुआ, बालागढ़ और पोलबा थाना क्षेत्र में प्रतिदिन स्पेशल प्रमिला टीम की गश्त और कड़ी निगरानी जारी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 2:12 AM

प्रतिनिधि, हुगली

महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन के निर्देशानुसार मगरा, पांडुआ, बालागढ़ और पोलबा थाना क्षेत्र में प्रतिदिन स्पेशल प्रमिला टीम की गश्त और कड़ी निगरानी जारी है.

डीएसपी अभिजित सिन्हा महापात्र ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर, दिन और रात में, महिलाओं से बात कर उन्हें जरूरी निर्देश और संपर्क नंबर दिये जा रहे हैं. दीपावली से पहले विभिन्न पंडालों, बाजारों, स्टेशनों, सुनसान रास्तों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर विजिट के माध्यम से लोगों से संपर्क रखा जा रहा है. इसके चलते सभी वर्ग के लोग, खासकर अस्पताल के कर्मचारी और बाजार करने आयीं ग्रामीण महिलाएं, काफी सुरक्षित महसूस कर रही हैं.

कालीपूजा, छठ, जगद्धात्री पूजा और कार्तिक पूजा के दौरान, जब बड़ी संख्या में लोग बाहर निकलते हैं, तो उस समय महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की प्रमिला टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेगी और किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने में अपनी पूरी भूमिका निभायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version