अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत

उत्तर 24 परनगा जिले के अशोकनगर में अस्पताल में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम अंतरा पाल है

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:24 AM

परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में दर्ज करायी शिकायत

प्रतिनिधि, बनगांव

उत्तर 24 परनगा जिले के अशोकनगर में अस्पताल में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम अंतरा पाल है. उसके परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि डॉक्टर ने आरोप को बेबुनियाद बताया.

जानकारी के अनुसार, गायघाटा थाना अंतर्गत पत्ताबुका गांव निवासी अंतरा पाल की शादी अशोकनगर थाना क्षेत्र के सेनडांगा निवासी पलाश पाल से हुई थी. अंतरा चार माह की गर्भवती थी. उसे छह नवंबर को पेट में तेज दर्द होने पर बनगांव नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर मलयकृष्ण साहा की देखरेख में उसका इलाज शुरू हुआ. दो दिन बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजनों ने स्त्री रोग विशेषज्ञ से इलाज कराने की मांग की, लेकिन डॉक्टर ने एक ना सुनी. इधर, मरीज की शारीरिक स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती चली गयी. इसके बाद अचानक नर्सिंग होम की ओर से मरीज को बनगांव अस्पताल ले जाने को मजबूर किया गया. वहां ले जाने पर मरीज की मौत हो गयी.

उधर, डॉ मलय का कहना है कि महिला के पेट में बच्चा मर गया था. मैंने उसके घर वालों को बताया. लेकिन वे बिना सर्जरी के इलाज चाहते थे. मैंने उनसे कहीं और ले जाने के लिए कहा. उन्होंने बात नहीं मानी. वहीं, पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version