10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

षष्ठी से लेकर दशमी तक अतिरिक्त पेयजल सप्लाई की तैयारी

हावड़ात्योहारी सीजन के दौरान जलापूर्ति को दुरुस्त करने के लिए हावड़ा नगर निगम ने कमर कस ली है.

एचएमसी क्षेत्र में प्रत्येक दिन 50 से 55 मिलियन गैलन हो रही जलापूर्ति

संवाददाता, हावड़ा

त्योहारी सीजन के दौरान जलापूर्ति को दुरुस्त करने के लिए हावड़ा नगर निगम ने कमर कस ली है. बुधवार को हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक और केएमडी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से एचएमसी के पदमपुकुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर रिजर्वर का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल का नेतृत्व हावड़ा नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने किया. इस दौरान एचएमसी और केएमडी के इंजीनियर व अधिकारी भी मौजूद रहे. बुधवार को वाइस सबसे पहले ओला बीबीतला वाटर रिजर्वर प्लांट पहुंचे. सैकत चौधरी ने बताया कि दुर्गापूजा से शुरू हुआ त्योहारों का सीजन छठपूजा तक चलेगा. इस दौरान पानी की खपत ज्यादा होती है. दुर्गापूजा में षष्ठी से लेकर दशमी तक अतिरिक्त पेयजल सप्लाई करने पर विचार हो रहा है. वर्तमान में एचएमसी इलाकों में प्रत्येक दिन 50 से 55 मिलियन गैलन पेयजल की सप्लाई हो रही है, जबकि गर्मियों के सीजन में हर दिन 60 मिलियन गैलन पेयजल हावड़ा के एचएमसी क्षेत्रों में होती है. शुक्रवार को फिर केएमडीए के अधिकारियों के साथ अंतिम राउंड की बैठक होगी.

उल्लेखनीय है कि ओलाबीबी तला वाटर रिजर्वर से मध्य और दक्षिण हावड़ा इलाकों में पेयजल की सप्लाई होती है, जबकि बेलगछिया वाटर रिजर्वर से उत्तर हावड़ा के तमाम इलाकों में जल सप्लाई होती है. पदमपुकुर में गंगा के पानी का ट्रीटमेंट होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें