कवायद : अवैध टोटो को नियमों के दायरे में लाने की तैयारी शुरू
ग्रामीण हावड़ा से लेकर शहरी अंचल के विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से चल रहे टोटो पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन अब उन्हें परिवहन विभाग के नियमों के दायरे में ला रहा है.
परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल के जरिये होगा पंजीकरण
संवाददाता, हावड़ा.
ग्रामीण हावड़ा से लेकर शहरी अंचल के विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से चल रहे टोटो पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन अब उन्हें परिवहन विभाग के नियमों के दायरे में ला रहा है. प्रशासन की ओर से लाख कोशिशों के बावजूद अवैध ढंग से चल रहे टोटो को रोक पाना संभव नहीं हो सका है. ये अभी भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस बार जिला प्रशासन ने ग्रामीण और शहरी अंचल में टोटो को परिवहन विभाग के नियमों के तहत लाने का फैसला किया है. इसी क्रम में ग्रामीण हावड़ा के कई इलाकों में चल रहे अवैध टोटो के पंजीकरण की प्रकिया शुरू हो गयी है. शहरी अंचल में भी पंजीकरण करने की तैयारी चल रही है.
जानकारी के अनुसार, यह पंजीकरण परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल के माध्यम से होगा. टोटो मालिक को अपना आधार कार्ड, नाम, फोटो सहित अन्य दस्तावेज इस पोर्टल में अपलोड करना होगा. ग्रामीण हावड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग और मुख्य सड़कों पर टोटो चलाने पर प्रतिबंध रहेगा. टोटो चालक सिर्फ अपने पंचायत इलाके में (छोटी सड़कों पर) ही टोटो चला पायेंगे. वहीं, शहरी अंचल में भी यही नियम रहेगा.
मुख्य सड़कों पर टोटो चलाने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 20 हजार से अधिक टोटो चल रहे हैं. टोटो के कारण हावड़ा मैदान, शिवपुर, सलकिया, घुसुड़ी, टिकियापाड़ा, दासनगर, बांकड़ा सहित अन्य इलाकों में जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क के दोनों ओर टोटो की भरमार है.
यहां कई रूटों में टोटो चलाने वाले चालकों की उम्र 18 साल से भी कम है. हावड़ा मैदान से बांकड़ा, हावड़ा मैदान से पिलखाना, हावड़ा मैदान से काजीपाड़ा सहित अन्य रूटों पर चलने वाले टोटो चालक बिना किसी प्रशिक्षण के गाड़ी चला रहे हैं. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अशोक घोष ने कहा कि 20,000 टोटो की सूची तैयार की गयी है. इन टोटो को परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कहा गया है. शहर के मुख्य सड़कों को छोड़कर इनके लिए कुल 135 रूट तय किये गये हैं. ये टोटो एक खास रूट पर ही चलेंगे. नियम तोड़ने पर ट्रैफिक कानून के तहत कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है