तूफानी चक्रवात ”डाना” से निबटने की तैयारी शुरू करे जिला प्रशासन

इसका राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में व्यापक असर पड़ सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 1:14 AM

कोलकाता. कालीपूजा के ठीक पहले मौसम विभाग ने राज्य में तूफानी चक्रवात ”डाना” आने की आशंका जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 से 26 अक्तूबर के बीच राज्य में डाना चक्रवात का प्रभाव देखने को मिलेगा. इसका राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में व्यापक असर पड़ सकता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने राज्य के तटवर्ती व दक्षिण बंगाल में स्थित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को 24 से 26 अक्तूबर तक प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखते हुए अभी से ही तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव मनोज पंत ने नबान्न भवन की विशेष बैठक दौरान में कई निर्देश दिये. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मुख्य सचिव ने कहा है कि तटवर्ती क्षेत्रों में अभी से ही तैयारी शुरू करनी होगी. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए भी तैयारी शुरू की जाये, साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के पर्याप्त मात्रा में तिरपाल व अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले दिनों राज्य में आयी बाढ़ की वजह से दक्षिण बंगाल के जिलों में पहले ही काफी नुकसान हो चुका है, इसलिए इस बार नुकसान को कम करने के लिए हर संभव कदम उठाये जायें. मुख्य सचिव ने तटीय इलाकों दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर व उत्तर 24 परगना के कुछ हिस्सों को विशेष तौर पर सचेत किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version