प्राथमिक शिक्षकों ने की समग्र अनुदान आवंटन की मांग

पूरे वर्ष चॉक, डस्टर या सफाई का सामान खरीदने के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:59 AM

कोलकाता. बंगीय प्राथमिक शिक्षक समिति ने शिक्षा मंत्री से प्राथमिक विद्यालयों के लिए कंपोजिट अनुदान आवंटित करने की मांग की. समिति के सदस्यों का कहना है कि पिछले शैक्षणिक वर्ष को समाप्त हुए एक महीना बीत जाने के बावजूद राज्य में प्राथमिक विद्यालयों के लिए कोई समग्र अनुदान आवंटित नहीं किया गया है. पूरे वर्ष चॉक, डस्टर या सफाई का सामान खरीदने के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया. धन की कमी के कारण स्कूल में बेंच और टेबल की व्यवस्था नहीं हो पायी है. इस विषय में बंगीय प्राथमिक शिक्षक समिति के महासचिव आनंद हांडा ने कहा कि गत दिसंबर में बांग्ला शिक्षा पोर्टल पर परिणाम अपलोड करने, मूल्यांकन प्रपत्र प्रिंट करने और प्रमाण पत्र तैयार करने को लेकर भी काफी समस्या हुई थी.

जनवरी में विद्यार्थियों के प्रवेश, कक्षा-आधारित छात्र उपस्थिति पुस्तिका खरीदने, मुख्यमंत्री का बधाई संदेश छपवाने, दीक्षांत समारोह आयोजित करने संबंधी कार्यों के लिए विशेष व्यय करना पड़ा. शिक्षकों को पैसे की कमी और बकाया बिजली बिल के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने का भी डर सता रहा है.

वास्तविकता यह है कि पिछले दिसंबर में उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को 25 प्रतिशत समग्र अनुदान प्रदान किया गया था, लेकिन प्राथमिक विद्यालयों के लिए कोई धनराशि आवंटित नहीं की गयी, जिससे स्कूलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में एसोसिएशन के महासचिव आनंद हांडा ने कहा कि सरकार कई अतिरिक्त बजटीय क्षेत्रों पर खर्च कर रही है. लेकिन स्कूल प्रबंधन के लिए हर साल धन उपलब्ध नहीं करा रही है. उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के लिए समग्र अनुदान की पूरी राशि का तत्काल भुगतान करने की विभाग से मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version