Loading election data...

प्रधानमंत्री ने एम्स कल्याणी में नयी सुविधाओं का किया आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदिया जिले के एम्स-कल्याणी में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई नयी सुविधाओं का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 2:08 AM

एम्स कल्याणी में हृदय प्रयोगशाला और एक जेनेरिक दवा केंद्र का शुभारंभ

एजेंसियां, नयी दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदिया जिले के एम्स-कल्याणी में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई नयी सुविधाओं का उद्घाटन किया. इसमें एक हृदय प्रयोगशाला और एक जेनेरिक दवा केंद्र भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि हृदय प्रयोगशाला हृदय के कक्षों, धमनियों और अन्य हिस्सों का जायजा दिलाने वाले ‘इमेजिंग’ उपकरण के साथ-साथ एक ‘कार्डियोपल्मोनरी बाइपास’ (सीपीबी) मशीन से लैस है, जो सर्जरी के दौरान हृदय और फेफड़ों में होने वाली क्रियाओं का संचालन करने में सक्षम है.

पीएम मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कल्याणी में जेनेरिक दवाओं की बिक्री को समर्पित ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ का भी उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगन्नाथ सरकार और शमिक भट्टाचार्य के अलावा कई अन्य पार्टी नेता एम्स-कल्याणी परिसर में मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि एम्स-कल्याणी में 27 जनवरी, 2021 को आठ विशिष्ट क्षेत्रों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) परामर्श की शुरुआत हुई थी. 16 दिसंबर, 2021 से उसने डेकेयर यूनिट में मरीजों को भर्ती करना शुरू किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version