11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष से पहले गया जाने वालों को प्रधानमंत्री मोदी ने दी सौगात

7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा से गया के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उपहार दिया है

हावड़ा से छह दिन रवाना होगी गया व भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस संवाददाता, हावड़ा 17 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा से गया के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उपहार दिया है. प्रधानमंत्री ने रविवार को टाटानगर स्टेशन से वर्चुअली ट्रेन का उद्घाटन किया. पीएम ने हावड़ा के लिए तीन वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया. 22303/22310 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत हावड़ा और गया दोनों स्टेशनों से सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) रवाना होगी. हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 6.50 बजे रवाना होगी, जो सुबह 8.28 बजे दुर्गापूर, सुबह 8.53 बजे आसनसोल, सुबह 9.43 बजे धनबाद, सुबह 10.13 बजे पारसनाथ, सुबह 10.58 बजे कोडरमा और दोपहर 12.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 16 चेयरकार बोगिया होंगी. यह ट्रेन 6.20 घंटे में यात्रा पूरी करेगी. 22303/22310 हावड़ा-भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत महज छह घंटे में यात्रा पूर्ण करेगी. यह सुबह 7.45 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और अपराह्न 2.05 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में अपराह्न 3:20 बजे भागलपुर स्टेशन से रवाना होगी और रात 9.20 बजे हावड़ा स्टेशन पहुचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें