प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जायेंगे विभिन्न विभागों के 10 प्रधान सचिव
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस पहल से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान की जा सके.
कोलकाता. एमएसएमई विभाग के प्रधान सचिव राजेश पांडे को हावड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही आवासन विभाग के प्रधान सचिव राजेश कुमार सिन्हा को बीरभूम, पीएचई विभाग के प्रधान सचिव सुरेंद्र गुप्ता को पश्चिम मिदनापुर, कृषि विभाग के प्रधान सचिव ओंकार सिंह मीणा को हुगली, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव सौमित्र मोहन चक्रवर्ती को झाड़ग्राम, श्रम विभाग के प्रधान सचिव अवनींद्र सिंह को बांकुड़ा, पिछड़ी जाति विकास विभाग के सचिव संजय बंसल को पश्चिम बर्दवान, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव पी उलगनाथन को पूर्व बर्दवान, उद्योग व वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव पी मोहन गांधी को पुरुलिया, खाद्य व आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव परवेज अहमद सिद्दीकी को पूर्व मिदनापुर का दौरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
इन अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है ताकि राहत और बचाव कार्यों को शीघ्रता और प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सके. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस पहल से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान की जा सके.
अब तक बाढ़ प्रभावित 10 जिलों में 46 हजार तिरपाल का वितरण किया जा चुका है. जबकि और डेढ़ लाख तिरपाल आवंटित किया गया है. इन जिलों में कुल 180 राहत शिविर बनाये गये हैं, जहां 7952 लोगों को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है