23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान के मूल सिद्धांतों से देश को मिलती है मजबूती : ममता बनर्जी

सीएम ने संविधान दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

सीएम ने संविधान दिवस पर देशवासियों को दी बधाई कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संविधान दिवस पर अपने संदेश में भारत के संविधान की सराहना की है. उन्होंने कहा कि संविधान के मूल सिद्धांत- स्वतंत्रता, समानता, न्याय, बंधुता, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता देश को मजबूती प्रदान करते हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा : इस संविधान दिवस पर, हम फिर से गर्व महसूस करते हैं कि हमारा संविधान हमें यह मूल्य सिखाता है. मैं सभी देशवासियों को इन मूल्यों का पालन करने के लिए बधाई देती हूं. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि संविधान अपनाये जाने के 75 वर्ष पूरे होने पर यह दिवस और भी खास बन गया है. संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन 1949 में भारतीय संविधान सभा ने संविधान को अंगीकार किया था, जो 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ. यह दिन नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. 2015 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा इसे हर साल मनाने की घोषणा की गयी थी. यह दिन नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है. इस वर्ष, संविधान अपनाये जाने की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशवासियों से संविधान के मूल्यों को बनाये रखने और इसे सशक्त बनाने का आह्वान किया. उन्होंने इसे भारत की विविधता में एकता का प्रतीक बताया और सभी नागरिकों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें