कोर्ट परिसर में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश

उठे सवाल, कैदी के पास कोर्ट में ब्लेड कहां से आया

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:18 PM

उठे सवाल, कैदी के पास कोर्ट में ब्लेड कहां से आया हावड़ा सेकेंड एजीजे कोर्ट में हुई घटना के बाद कैदी को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हावड़ा.सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में एक विचाराधीन कैदी ने अपने गले पर ब्लेड मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. यह सनसनीखेज घटना बुधवार दोपहर हावड़ा सेशन कोर्ट में हुई. आरोपी कैदी दोपहर करीब एक बजे सेकेंड एडीजे कोर्ट के एजिलास बॉक्स में खड़े होकर आत्महत्या की कोशिश की. लहूलुहान हालत में उसे हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. सवाल उठता है कि आखिर कैदी धारदार ब्लेड लेकर कोर्ट में कैसे घुस गया. कोर्ट परिसर में ऐसी घटना को लेकर पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. घटना के बाद आरोपी कैदी के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश करने के आरोप में हावड़ा कोर्ट में मामला दायर किया गया है. विचाराधीन कैदी का नाम मुंगेश यादव है. मुंगेश को 15 मई को हावड़ा स्टेशन के बापू उद्यान के विपरीत दिशा में स्थित पार्सल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया था. मुंगेश पर उत्तर 24 परगना के गायघाटा निवासी रिवु विश्वास की हत्या करने का आरोप है. मुंगेश हावड़ा जिला सुधार गृह में विचाराधीन कैदी है. मामले की सुनवाई में बुधवार को आरोपी को हावड़ा सेकेंड एडीजे कोर्ट में पेश किया गया था. मामले की शुरुआत में गवाही के लिए उसे पेश होना था. हर कोई इंतजार कर रहा था, तभी आरोपी मुंगेश ने सुनवाई कर रहे जज को अलविदा कहते हुए अपनी जेब से ब्लेड निकाला और अपनी गर्दन पर कई वार किया. खून का फौव्वारा निकल पड़ा. चारों तरफ खून ही खून फैल गया. इस बीच मुंगेश लहूलुहान हालत में अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. कोर्ट की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे हावड़ा जिला अस्पताल ले गये. घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. भरी अदालत में कार्ट की कार्रवाई के दौरान ऐसी घटना ने न्यायाधीशों और वकीलों के साथ आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि कैदी के पास ब्लेड कहां से आया? वेस्ट बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष दास ने बताया कि हावड़ा कोर्ट में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान न्यायधीश, वकीलों के साथ आम लोग भी रहते हैं. यदि कैदी के पास इस तरह के धारदार वस्तु होगी तो किसी के लिए भी खतरा हो सकता है. कैदी को कोर्ट में लाने से पहले उसकी मुकम्मल जांच होनी चाहिए. मुंबई निवासी मुंगेश कथित प्रेमिका की हत्या के आरोप में जेल में है बंद हावड़ा. मुंबई निवासी मुंगेश अपनी प्रेमिका की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. उसे गत 15 मई को हावड़ा स्टेशन के बापू उद्यान के सामने स्थित पार्सल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया था. आरोप है कि मुंगेश ने घटना वाले दिन अपनी कथित प्रेमिका रिवु विश्वास पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. बताते हैं कि मुंगेश और शादीशुदा रिवु विश्वास की मुलाकात मुंबई में हुई थी. रिवु काम के सिलसिले में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती थी. रिवु और उसका पति टिंकू विश्वास, दोनों ही मुंबई में एक होटल में काम करते थे. बताते हैं कि हत्या का आरोपी मुंगेश भी उसी होटल में काम करता था. इसी बीच, रिवु और मुंगेश यादव की नजदीकियां बढ़ीं. मुंगेश, रिवु को चाहने लगा और उससे शादी करना चाहता था. घटना के वक्त रिवु अपने पति के साथ अपने पैतृक निवास उत्तर 24 परगना के गायघाटा आयी थी. इस बीच, मुंगेश यादव भी बंगाल घूमने की बात कह कर गायघाटा आया हुआ था. यहां वह रिवु के घर पर ही ठहरा. कुछ दिन कोलकाता घूमने के बाद घटना वाले दिन वह मुंबई लौट रहा था. उस दिन रिवु अपने पति टिंकू और दो बच्चों के साथ उसे छोड़ने हावड़ा स्टेशन भी आयी थी. बताते हैं कि इसी दिन मुंगेश ने मौका पाकर रिवु के पेट में चाकू घोंप दिया. रिवु लहूलुहान हालत में मौके पर ही गिर पड़ी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना से पहले रिवु और मुंगेश के बीच हावड़ा स्टेशन पर ही झगड़ा भी हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version