गैंजेस जूट मिल की एक यूनिट में उत्पादन ठप
बांसबेड़िया स्थित गैंजेस जूट मिल की दोनों यूनिटों गैंजेस जूट मिल प्राइवेट लिमिटेड और गैंजेस जूट मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड में श्रमिक असंतोष चल रहा है.
प्रतिनिधि, हुगली
. बांसबेड़िया स्थित गैंजेस जूट मिल की दोनों यूनिटों गैंजेस जूट मिल प्राइवेट लिमिटेड और गैंजेस जूट मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड में श्रमिक असंतोष चल रहा है. इस वजह से एक यूनिट में पूरी तरह से उत्पादन ठप हो गया है, जबकि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के फिनिशिंग विभाग में असंतोष जारी है.
जिस यूनिट में कामकाज ठप है, उसमें करीब 1500 श्रमिक काम करते हैं. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के फिनिशिंग विभाग में करीब 300 श्रमिक हैं. प्रबंधन की कोशिश है कि श्रमिक काम पर लौट आयें. रविवार सुबह से गैंजेस जूट मिल प्राइवेट लिमिटेड में कामकाज ठप हो गया. श्रमिक काम बंद कर मिल गेट पर जमा हो गये. खबर पाकर बांसबेड़िया मिल फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
श्रमिकों का आरोप है कि मिल प्रबंधन समझौते का पालन नहीं कर रहा है. कम मशीनों का उपयोग करके अधिक उत्पादन की मांग की जा रही है और सभी श्रमिकों को काम भी नहीं दिया जा रहा है. स्थायी श्रमिकों को काम से हटाकर ठेका श्रमिकों से काम कराया जा रहा है. वहीं, मिल के चीफ पर्सनल मैनेजर एके श्रीवास्तव का कहना है कि 8-10 श्रमिकों के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है. आठ घंटे काम करने का नियम है, इसमें आधे घंटे का टिफिन शामिल होता है. उन्हें साढ़े सात घंटे काम करने को कहा गया है. लेकिन वे इसे मानने को तैयार नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है