पूजा के बीच ही गोंदलपाड़ा जूट मिल में उत्पादन होगा ठप

गोंदलपाड़ा जूट मिल नौ से 18 अक्तूबर तक बंद रहेगी. इस बाबत मिल प्रबंधन ने सोमवार को एक बैठक के बाद एक नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:41 AM
an image

कोलकाता. गोंदलपाड़ा जूट मिल नौ से 18 अक्तूबर तक बंद रहेगी. इस बाबत मिल प्रबंधन ने सोमवार को एक बैठक के बाद एक नोटिस जारी किया है. मिल की तरफ से कहा गया है कि जूट के तैयार उत्पादों की खपत नहीं होने के चलते बड़े पैमाने पर इनका ढेर लग गया है. बाजार की स्थिति ठीक नहीं होने के साथ ही सरकार की तरफ से भी ऑर्डर नहीं होने को इसका बड़ा कारण बताया गया है. जूट मिल बंद रहने की अवधि में ‘नो वर्क नो पे’ यानी ‘काम नहीं, भुगतान नहीं’ की नीति लागू रहेगी. शक्तिगढ़ टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यकारी के हवाले से जारी नोटिस में कहा गया है कि मिल 19 अक्तूबर की सुबह छह बजे पुन: खुलेगी.

कांकिनाड़ा मिल में बंदी : कांकिनाड़ा जूट मिल भी 10 से 13 अक्तूबर 2024 तक बंद रहेगी. 14 अक्तूबर 2024 को मिल पुन: खुलेगी. मिल प्रबंधन द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि बाजार की प्रतिकूलता और सरकार से जूट बैग का ऑर्डर की कमी को देखते हुए पहले 10 से 24 अक्तूबर 2024 तक मिल को बंद रखने का निर्णय हुआ था, पर दुर्गापूजा को देखते हुए कर्मचारी यूनियन के अनुरोध पर मिल को सिर्फ 10 से 13 अक्तूबर तक ही बंद रखने का निर्णय हुआ है. इस बंदी की अवधि में पूजा की छुट्टी के दो दिन भी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version