Loading election data...

शुभाशीष राय के खिलाफ जांच पर लगी रोक

पुलिस का कहना है कि शुभाशीष राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कथित तौर पर पुलिस को अपमानित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 12:46 AM

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के लोगो को विकृत करने व पुलिस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर शुभाशीष राय के खिलाफ गिरीश पार्क थाने में मामला दायर किया गया था. अब कलकत्ता हाइकोर्ट ने शुभाशीष के खिलाफ गिरीश पार्क थाने में दर्ज मामले की जांच पर रोक लगा दी है. पुलिस का कहना है कि शुभाशीष राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कथित तौर पर पुलिस को अपमानित किया है. इससे पहले, कालीघाट पुलिस ने भी शुभाशीष राय को इसी आरोप में पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने भी उसी शिकायत पर पूछताछ के लिए तलब किया था.

शुभाशीष राय ने अदालत में मामला दायर पूछा था कि क्या एक ही व्यक्ति को एक ही घटना में शिकायतों के आधार पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों द्वारा बुलाया जा सकता है. उच्च न्यायालय की पूजा अवकाश पीठ की न्यायमूर्ति राई चट्टोपाध्याय ने गिरीश पार्क थाने में दर्ज मामले की जांच पर स्थगनादेश लगा दिया. मामले की अगली सुनवाई दिसंबर में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version