50 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर प्रमोटर पर हमला
विधाननगर नगर निगम के वार्ड नंबर नौ के तृणमूल पार्षद पर कथित तौर पर प्रमोटर से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.
रंगदारी नहीं देने पर तृणमूल पार्षद के समर्थकों द्वारा हमले करने का आरोप रिवॉल्वर की बट से मारकर प्रमोटर का सिर फोड़ा
संवाददाता, कोलकाताविधाननगर नगर निगम के वार्ड नंबर नौ के तृणमूल पार्षद पर कथित तौर पर प्रमोटर से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पैसे नहीं देने पर पार्षद के समर्थकों ने जाकर उन पर हमले किये. बंदूक की बट से मारकर प्रमोटर का सिर फोड़ दिया गया. घटना को लेकर पीड़ित ने रविवार को बागुईहाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित प्रमोटर का नाम किशोर हालदार है. उनकी पत्नी देबश्री हालदार ने आरोप लगाया है कि विधाननगर के नौ नंबर वार्ड के पार्षद समरेश चक्रवर्ती विगत काफी समय से इलाके में एक जमीन पर कंस्ट्रक्शन में बाधा देकर रंगदारी के तौर पर 50 लाख की मांग कर रहे हैं, जबकि हमलोग अपनी जमीन पर विधाननगर नगर निगम की अनुमति व प्लान पास होने के बाद प्रमोटिंग कर रहे हैं, इसके बावजूद रंगदारी के लिए फोन कर धमकाया जा रहा है, बाधा दिया जा रहा है. पीड़ित प्रमोटर का आरोप है कि पार्षद के समर्थकों में राजारहाट के टीएमसीपी के अध्यक्ष गोविंद दास, शुभेंदु दास समेत 20 लोगों ने आकर हमला किया. बंदूक की बट से मारकर सिर फोड़ दिया. लहूलुहान हालत में ही पीड़ित प्रमोटर बागुईहाटी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. आरोप है कि उक्त पार्षद 50 लाख रुपये, तो कभी 30 लाख के लिए फोन कर धमका दे रहे हैं. प्रमोटर का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने के कारण ही उनके लोगों ने आकर हमला किया. इस मामले में पीड़ित ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उक्त पार्षद व उसके लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में तृणमूल पार्षद की ओर से कोई बयान नहीं आया है. इधर, विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन सब्यसाची दत्ता ने कहा है कि जब उनसे रंगदारी मांगी गयी थी, तभी उन्हें शिकायत करनी चाहिए थी, यदि उन्होंने ऐसा किया होगा, तो पुलिस का मामला है. पुलिस को देखना होगा. उक्त वार्ड के पार्षद हमारे सबसे कम उम्र के पार्षद हैं. ऐसी शिकायत है तो मामले को देख रहे हैं. कोई पुख्ता सबूत नहीं है, ऐसे में किसी को गलत नहीं कहा जा सकता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है