16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपुर में प्रमोटर की सरेआम गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

शिवपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने एक प्रमोटर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी.

हमलावरों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गोली

संवाददाता, हावड़ा

शिवपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने एक प्रमोटर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त अब्दुल कादिर उर्फ प्रेम (32) के रूप में हुई है. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. तनाव को देखते हुए अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. इस मामले में चांद नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बाकी हमलावरों की तलाश में जुटी है.

क्या है मामला: जानकारी के अनुसार, अब्दुल कादिर बुधवार की रात करीब 11.30 बजे जीटी रोड स्थित तृणमूल कार्यालय के सामने बैठे थे. वह फोन पर बात कर रहे थे, तभी तीन बाइक से पांच से छह हमलावर उनके करीब पहुंचे और प्वाइंट ब्लैंक रेंज से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमलावर मौके से फरार हो गये. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा. मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे. अब्दुल कादिर को शिवपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एसएसकेएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में पुलिस हत्या का कारण आपसी रंजिश बता रही है. बताया जा रहा कि अब्दुल कादिर पर हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे. उसे गिरफ्तार भी किया गया था. जमानत पर रिहा होने के बाद वह प्रमोटिंग के व्यवसाय से जुड़ गया. वह सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता भी था. पुलिस ने बताया कि हमलावरों के नाम मिले हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें