प्रमोटरों पर मैदान पर कब्जा करने का आरोप, जांच शुरू
कुछ प्रमोटरों पर खेल के मैदान पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है.
शांतिपुर ब्लॉक के बबूल पंचायत क्षेत्र के विवेकानंदनगर दक्षिणपाड़ा इलाके की घटना
प्रतिनिधि, कल्याणी
कुछ प्रमोटरों पर खेल के मैदान पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है. थाने के दूरस्थ इलाके के लोग जहां अतिक्रमण को लेकर कड़ा संदेश दे रहे हैं, वहीं कुछ प्रमोटरों पर जबरन खेल के मैदान पर कब्जा करने का आरोप भी लगा रहे हैं. नदिया जिले के शांतिपुर ब्लॉक के बबूल पंचायत अंतर्गत विवेकानंदनगर दक्षिणपाड़ा इलाके की घटना है. अग्रणी एसोसिएशन क्लब के सदस्य करीब 25 वर्षों से क्लब के बगल की खाली जगह को मैदान के रूप में उपयोग करते आ रहे हैं. जहां साल भर फुटबॉल व क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है.
क्लब के सदस्यों का दावा है कि क्लब के सदस्य मैदान का उपयोग करते हैं, लेकिन कुछ प्रमोटर इस क्षेत्र को जबरन हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. क्लब के सदस्य प्रमोटरों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इसे लेकर क्लब के सदस्यों ने रविवार को एक बार फिर शांतिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर शांतिपुर थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है