17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वक्फ बिल के खिलाफ विस में पेश होगा प्रस्ताव : शोभनदेव

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने सोमवार को विधानसभा में पत्रकारों को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया जायेगा.

संवाददाता, कोलकाता

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने सोमवार को विधानसभा में पत्रकारों को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया जायेगा. हालांकि, तारीख अभी तय नहीं हुई है. मंत्री श्री चटर्जी ने दावा किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक विभाजनकारी है और इससे अल्पसंख्यकों को हाशिए पर धकेला जा सकता है तथा उनके अधिकारों का हनन हो सकता है.

उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किए जाने की तारीख अभी तय नहीं हुई है. 27 नंवबर को विधानसभा में होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तारीख तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का बार-बार विरोध किया है.

ज्ञात हो कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में विचार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है.

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का उद्देश्य वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है ताकि, वक्फ संपत्तियों के विनियमन और प्रबंधन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान किया जा सके. संशोधन विधेयक का उद्देश्य भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें