बालुरघाट में एसएआइ के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का प्रस्ताव
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय मंत्री को दिया पत्र
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय मंत्री को दिया पत्र
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार ने बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीय से मिल कर अपने संसदीय क्षेत्र में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना करने की मांग की. उन्होंने बालुरघाट में भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआइ) की देखरेख में अत्याधुनिक खेल परिसर के निर्माण और बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र में एसएआइ राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के संबंध में खेल मंत्री मनसुख मांडवीय से चर्चा की. बैठक के बाद सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ के माध्यम से कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री ने परियोजना के लिए शीघ्र स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि बालुरघाट में अत्याधुनिक खेल परिसर खुलने से उत्तर बंगाल के साथ-साथ बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र के अनगिनत खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए नये क्षितिज खुलेंगे.
रेल मंत्री से भी मिले
वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दिल्ली के रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की और पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में बेहतर रेल संपर्क स्थापित करने के बारे में विस्तृत चर्चा की. बैठक के दौरान हल्दिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक तापसी मंडल भी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है