फेसबुक पर लिखा : बांग्लादेश में तिरंगे का अपमान हुआ, तो बांग्लादेश के किसी कलाकार ने नहीं किया विरोध बारासात. मध्यमग्राम में आगामी 28 दिसंबर को बांग्लादेश की गायिका रेजवाना चौधरी के कार्यक्रम से पूर्व ही सोशल मीडिया पर उनका बॉयकाट शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि जब वहां तिरंगे का अपमान किया गया, तो वह कहां थीं. बांग्लादेश के किसी कलाकार ने विरोध नहीं किया. इस कारण मध्यमग्राम में बांग्लादेशी गायिका के कार्यक्रम का बॉयकाट करने की मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 28 दिसंबर को मध्यमग्राम के सुभाष मैदान में 19वां पर्यावरण जागरूकता मेला शुरू हो रहा है. कार्यक्रम के उद्घाटन के दिन रेजवाना चौधरी के आने की उम्मीद है. हालांकि, मध्यमग्राम नगरपालिका के चेयरमैन निमाई घोष ने कहा है कि कलाकार से अभी तक पूरी तरह से बात नहीं की गयी है. लेकिन जब बात हो जाती है, तो उनके आने में कोई दिक्कत नहीं है. जो संगीत प्रेमी हैं, वे जरूर आयेंगे. इधर, मध्यमग्राम नागरिक समाज ने उक्त गायिका के कारण कार्यक्रम का बॉयकाट किया है. मध्यमग्राम नागरिक वृंद के फेसबुक ग्रुप के एडमिन रूपक दे ने लिखा है कि उन्हें पता चला है कि मध्यमग्राम के पर्यावरण मेले में अच्छे कलाकार आते हैं. उस लिस्ट में रेजवाना चौधरी का भी नाम है. लेकिन अभी जो स्थिति है, भारतीय नागरिक के तौर पर वह दुखी हैं. मध्यग्राम नगरपालिका से अनुरोध है कि उक्त गायिका के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, क्योंकि जिस तरह से भारतीय तिरंगे का अपमान किया गया है. हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, इसलिए वे लोग नहीं चाहते कि वह आयें. सबसे पहले देश का तिरंगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है