रास्ता अवरुद्ध करने का विरोध किया, तो दंपती पर हमला

पहले पति की पिटाई की गयी. बचाने आयी पत्नी से भी गाली-गलौज कर दुर्व्यवहार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 11:50 PM

बारासात. बारासात थाना अंतर्गत बादू इलाके में एक व्यक्ति के घर की तरफ प्रवेश के मार्ग को अवरुद्ध कर अड्डा जमाने का विरोध करने पर कथित तौर पर पूर्व सीपीएम पार्षद और उनके लोगों ने मिलकर एक दंपती परिवार पर हमला किया. पहले पति की पिटाई की गयी. बचाने आयी पत्नी से भी गाली-गलौज कर दुर्व्यवहार किया गया. हालांकि जिला सीपीएम नेतृत्व ने आरोपों से इनकार किया है. पीड़ित व्यक्ति का नाम सूर्येंदु सरकार है. पीड़ित ने रविवार को बारासात थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि शनिवार की रात बेटी के लिए दवा लाने गये थे. घर की तरफ प्रवेश वाले रास्ते पर ही माकपा के पूर्व पार्षद और उनके कुछ लोग बैठे थे. वहां अक्सर उनके अड्डे लगाने का विरोध करने पर पहले किसी ने कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दी. फिर जब सूर्येंदु दूसरी बार घर से निकले तो सबने मिलकर हमला किया. उन्हें बचाने आयी पत्नी से भी दुर्व्यवहार किया गया. इधर, सीपीएम जिला समिति के सदस्य अहमद अली खान ने कहा कि यह सब बेबुनियाद आरोप है. उनकी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता या नेता इसमें लिप्त नहीं है. इधर, शिकायत के बाद पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है