38 साल पुरानी पूजा को बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन
उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड छह स्थित एमजी रोड वैगन फैक्टरी के निकट तरुण संघ दुर्गा पूजा समिति 38 वर्षों से दुर्गा पूजा कर रही है.
तरुण संघ दुर्गापूजा समिति पर लगा है प्रतिबंध
प्रतिनिधि, बैरकपुर
उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड छह स्थित एमजी रोड वैगन फैक्टरी के निकट तरुण संघ दुर्गा पूजा समिति 38 वर्षों से दुर्गा पूजा कर रही है. कथित तौर पर टीटागढ़ पुलिस ने टीटागढ़ वैगन के पक्ष में पूजा को बंद करने का आदेश दिया. पूजा बंद करने के आदेश से नाराज पूजा समिति और स्थानीय लोगों थाने के सामने प्रदर्शन किया. हालांकि, पूजा समिति ने अभी तक अगले फैसले की घोषणा नहीं की है.
पूजा समिति के सचिव नीरज गुप्ता ने बताया कि प्रशासन ने 38 साल से चल रही पूजा को बंद करने को कहा है. टीटागढ़ वैगन फैक्टरी के अधिकारियों से पूजा के लिए 10 दिन का समय मांगा गया था. लेकिन वैगन अधिकारी उनकी पूजा में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है. मामले को लेकर टीटागढ़ के चेयरमैन कमलेश साव ने कहा कि पूजा बंद नहीं की जायेगी. टीटागढ़ वैगन फैक्टरी के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है