डॉक्टर की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन
कोलकाता नगर निगम के चिकित्सकों ने दुर्गापूजा कार्निवल के दौरान मंगलवार को अपने एक साथी डॉक्टर की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.
कोलकाता नगर निगम के चिकित्सकों ने पुलिस से माफी मांगने की मांग कीसंवाददाता, कोलकाता कोलकाता नगर निगम के चिकित्सकों ने दुर्गापूजा कार्निवल के दौरान मंगलवार को अपने एक साथी डॉक्टर की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही निगम के स्वास्थ्य सलाहकार डॉ टीके मुखर्जी के साथ बैठक भी की. दुर्गापूजा कार्निवल में ‘रीढ़ की हड्डी बिकाऊ नहीं है’ लिखा टी-शर्ट पहन कर आने के कारण निगम के चिकित्सक तपोव्रत राय को मैदान थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. नगर निगम के चिकित्सकों ने इस घटना के लिए पुलिस से माफी मांगने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन के दौरान चिकित्सकों के साथ तपोव्रत राय भी मौजूद थे. उन्होंने दावा किया कि उन्हें किस कारण से गिरफ्तार किया गया था, इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गयी. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह आरजी कर अस्पताल के मामले को लेकर जारी आंदोलन के साथ हैं. पूजा की छुट्टी को लेकर निगम इस समय बंद है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे थे. एक चिकित्सक ने कहा कि यदि पुलिस ने 48 घंटे के भीतर अपने फेसबुक पेज पर चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिए माफी नहीं मांगी, तो कानूनी कदम उठाया जायेगा. निगम को ही कानूनी मदद भी देनी होगी. तपोव्रत राय इस समय कोलकाता नगर निगम के 16 नंबर बोरो के सेकेंड मेडिकल ऑफिसर पद पर कार्यरत हैं. बुधवार को हुई बैठक में चिकित्सकों ने स्पष्ट किया है कि डॉक्टर के खिलाफ लगी धारा 151 को वापस लेना होगा. पुलिस को क्षमा मांगनी होगी. यदि कोई मामला दर्ज होता है, तो निगम को ही कानूनी मदद देनी होगी. गुरुवार को निगम के चिकित्सक ‘हम सभी प्रतिवादी हैं’ लिखा बैज पहन कर काम करेंगे. गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के खिलाफ तथा मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग के पास अनशन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है