कोलकाता
. राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने एक बार फिर वक्फ बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. गुरुवार को महानगर में वक्फ बिल के खिलाफ आयोजित सभा को संबोधित करते हुए फिरहाद हकीम ने कहा कि केंद्र सरकार जबरन वक्फ बिल पास कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति लेने का अधिकार मोदी सरकार का नहीं है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तो दो बैसाखी पर खड़ी है, एक का नाम है नीतीश कुमार और दूसरे का नाम चंद्रबाबू नायडू, जिस दिन एक भी बैसाखी गिरेगी, आपकी सरकार भी गिर जायेगी.गौरतलब है कि इससे पहले फिरहाद हकीम ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि आने वाले दिनों में मुस्लिम बहुसंख्यक होंगे. इसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी और यहां तक कि तृणमूल ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया था. उस बयान को लेकर फिरहाद हकीम ने भाजपा आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल के सहप्रभारी अमित मालवीय पर भी निशाना साधा और मालवीय पर उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है