अपराजिता बिल को कानून बनाने की मांग को लेकर धरना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराजिता बिल को कानून बनाने की मांग के समर्थन में जिले की हरिपाल ब्लॉक तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:03 AM

प्रतिनिधि, हुगली

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराजिता बिल को कानून बनाने की मांग के समर्थन में जिले की हरिपाल ब्लॉक तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. यह कार्यक्रम नालिकुल बटतला क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें हरिपाल की विधायक डॉ करबी मान्ना ने विशेष रूप से भाग लिया. इस धरना कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य पर चर्चा की गयी.

वक्ताओं ने कहा कि अपराजिता बिल के लागू होने से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी. धरना में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया. इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने नारे लगाकर अपनी मांगों को बल दिया. विधायक डॉ करबी मान्ना ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में इस बिल को जल्द ही कानून बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version