उत्तरपाड़ा में सड़क मरम्मत की मांग पर विरोध प्रदर्शन
उत्तरपाड़ा में माखला टी एन मुखर्जी रोड की जर्जर स्थिति ने स्थानीय लोगों का जीवन कठिन बना दिया है.
हुगली. उत्तरपाड़ा में माखला टी एन मुखर्जी रोड की जर्जर स्थिति ने स्थानीय लोगों का जीवन कठिन बना दिया है. इस सड़क पर विगत कई वर्षों से बड़े-बड़े गड्ढे हैं और अब सड़क की हालत इतनी खराब है कि गाड़ियों के लिए सुरक्षित आवागमन लगभग असंभव हो गया है. यहां से रोजाना 16 से 20 पहियों वाले भारी डंपर गुजरते हैं, जो सड़क को और भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
स्थानीय टोटो एसोसिएशन ने बार-बार प्रशासन से सड़क सुधार की मांग की है, लेकिन उनकी मांग पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ऑटो एसोसिएशन का कहना है कि जर्जर सड़क पर आये दिन एंबुलेंस, स्कूल बस, ऑटो और टोटो पलटने की घटनाएं होती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मंगलवार शाम को इसी मुद्दे पर माखला टोटो एसोसिएशन ने टी एन मुखर्जी रोड पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सड़क की हालत सुधारने के लिए उत्तरपाड़ा लेवल क्रॉसिंग से दिल्ली रोड तक करीब चार किलोमीटर लंबी इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है