आइएमए दफ्तर के सामने सीनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

वहीं, वोटरों को सामान्य पोस्ट से वैलेट पेपर भेजे जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:46 AM

कोलकाता. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की पश्चिम बंगाल शाखा के चुनाव का प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन सीनियर डॉक्टरों का आरोप है कि चुनाव के लेकर अभी से अनियमितता बरती जा रही है. वोटर लिस्ट में ऐसे भी मतदाताओं के नाम शामिल हैं ,जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं, वोटरों को सामान्य पोस्ट से वैलेट पेपर भेजे जा रहे हैं. ऐसे में चिकित्सकों को आशंका है कि समय पर बैलेट पेपर कई चिकित्सकों को नहीं पहुंचा, तो वे वोट नहीं दे सकेंगे. इस आरोपों के तहत सीनियर डॉक्टरों की ओर से आइएमए के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया है. वहीं, इससे पहले चिकित्सकों ने पार्क सर्कस स्थित आइएमए कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version