12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर की घटना के खिलाफ जगह-जगह विरोध रैली

आरजी कर की घटना की सीबीआइ जांच जल्द समाप्त करने और इसमें शामिल आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग पर शनिवार को बैरकपुर के विभिन्न इलाकों में तृणमूल ने विरोध रैली निकाली.

उत्तर 24 परगना के अलावा हावड़ा, हुगली जिले में भी जताया विरोध नैहाटी, हालीशहर, कांचरापाड़ा, जगदल और बैरकपुर में निकाली गयी रैली प्रतिनिधि, बैरकपुर. आरजी कर की घटना की सीबीआइ जांच जल्द समाप्त करने और इसमें शामिल आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग पर शनिवार को बैरकपुर के विभिन्न इलाकों में तृणमूल ने विरोध रैली निकाली. इसी क्रम में उत्तर 24 परगना के नैहाटी शहर तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक विरोध रैली निकाली गयी. रैली में बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक, नैहाटी के चेयरमैन अशोक चटर्जी समेत अन्य तृणमूल नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान सांसद ने कहा कि जूनियर डॉक्टर लोगों की सेवा करना चाहती थी. लेकिन उसकी हत्या कर दी गयी. सीएम भी घटना में शामिल आरोपी कड़ी से कड़ी सजा दिलाना चाहती हैं. वहीं, हालीशहर और कांचरापाड़ा तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी विरोध रैली निकाली गयी. हालीशहर में चेयरमैन शुभंकर घोष के नेतृत्व में बलदाघाटा से बागमोड़ तक और कांचरापाड़ा में चेयरमैन कमल अधिकारी के नेतृत्व में थाना मोड़ से टिकटिकी बाजार तक रैली निकाली गयी. हालीशहर की रैली में वाइस चेयरमैन डॉ हिमानीश भट्टाचार्य, हालीशहर टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीर सरकार, सीआइसी जियाउल हक सहित सभी पार्षद और कार्यकर्ता शामिल रहै. वहीं, कांचरापाड़ा की रैली में तृणमूल कांग्रेस के प्रेसिडेंट खोकन तालुकदार सहित अन्य पार्षद व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. श्यामनगर में भी विधायक सोमनाथ श्याम के नेतृत्व में एक विरोध रैली निकाली गयी. इस दौरान विधायक ने कहा कि यह रैली घटना में शामिल अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर निकाली गयी. बैरकपुर शहर तृणमूल कांग्रेस ने भी रैली निकाली, जो बैरकपुर स्टेशन से चिड़िया मोड़ होती हुई संपन्न हुई. रैली में राज्य युवा तृणमूल अध्यक्ष जयदीप दास, दमदम बैरकपुर सांगठनिक जिला अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष नौशाद आलम, बैरकपुर शहर तृणमूल युवा अध्यक्ष राजा पासवान सहित तृणमूल नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें