R G Kar Protest : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड को लेकर राज्यभर में प्रदर्शन व हंगामा जारी

R G Kar Protest : स्वास्थ्य भवन के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

By Shinki Singh | August 21, 2024 2:05 PM

R G Kar Protest : कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डाॅक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना में इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. वहीं पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों लगातार इंसाफ की मांग करते हुए लोग सड़कों पर उतर आये है. राजनीतिक पार्टियों का भी जगह-जगह प्रदर्शन व हंगामा जारी है. सीनियर डॉक्टरों भी रैली में शामिल है. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाते हुए आयोजित रैली में कई वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल हुए. पीड़िता के लिए न्याय सुनिश्चित करने एवं अपने कार्यस्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग समेत विभिन्न मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने रैली करते हुए स्वास्थ्य भवन जाकर एक ज्ञापन सौंपे.

जूनियर डॉक्टरों की रैली में आंदोलनकारियों के हाथों में तख्तियां, बैनर, पोस्टर

आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने मांग की है कि आरजीकर की घटना के बाद स्वास्थ्य भवन ने संदीप घोष को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद से हटा दिया है और उनकी जगह पर सुहृता पाल को लाया गया लेकिन अब तक उन्हें आरजीकर में नहीं देखा गया. वह नयी प्रिंसिपल आरजीकर मेडिकल में नहीं आ रही है, जिस कारण से शिकायतों, सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए उनसे मिलना संभव नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य भवन से ही जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इसलिए उनका इस्तीफा चाहिए. इसके साथ ही पुराने पूर्व प्रिंसिपल को किसी पद पर नहीं रखने, अन्य कई पदाधिकारियों को भी हटाने की मांग की है. रैली में आंदोलनकारियों के हाथों में ‘लापता प्रिंसिपल’ लिखे पोस्टर भी देखे गये. साथ ही जूनियर चिकित्सकों ने सीबीआई से भी त्वरित जांच की मांग की है.

Kolkata Doctor Murder : आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ इडी जांच की मांग

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता लिए गए हिरासत में

पश्चिम बंगाल इकाई के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में बुधवार को रैली निकाली.अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहर में कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर मार्च करने का प्रयास किया.उन्होंने बताया कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल मन्नान और वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य सहित कुछ वरिष्ठ नेताओं को अन्य पार्टी सदस्यों के साथ पुलिस मुख्यालय के पास सेंट्रल एवेन्यू में रोक लिया गया और हिरासत में ले लिया गया.

SC आरक्षण मुद्दे को लेकर बड़ी तैयारी के मूड में जीतनराम मांझी, बोले- ‘95% संपन्न दलित ले रहे रिजर्वेशन का लाभ’

Next Article

Exit mobile version