संतोष मित्रा स्क्वायर में इस बार दिखेगा उत्सव के साथ प्रतिवाद भी
गत वर्ष राम मंदिर की थीम पर तैयार मंडप ने किया था आकर्षित
गत वर्ष राम मंदिर की थीम पर तैयार मंडप ने किया था आकर्षित कोलकाता. दुर्गापूजा में अपनी थीम व मंडप की साज-सज्जा को लेकर चर्चा में रहनेवाले संतोष मित्रा स्क्वायर की पूजा इस बार भी खास होनेवाली है. गत वर्ष राम मंदिर की थीम पर मंडप का निर्माण करके दर्शकों की पहली पसंद बननेवाली इस पूजा कमेटी को लेकर इस बार भी उत्साह है. पूजा के आयोजक भाजपा के पार्षद सजल घोष हैं. उनके मुताबिक इस बार उनकी पूजा की थीम अलग होगी. हालांकि सजल घोष अभी इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्सव भी होगा और साथ में प्रतिवाद भी. पिछली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूजा मंडप का उद्घाटन किया था. राम मंदिर का मंडप देखने को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसे लेकर आयोजकों के साथ पुलिस का कई बार विवाद भी हुआ था. बीते साल के अनुभव को देखते हुए पुलिस ने कई शर्तें भी थोप दी हैं. इसके मुताबिक स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाने, सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने, दर्शकों के लिए ज्यादा खुला स्थान रखने, पूजा स्थल के बीचोंबीच पुलिस के लिए स्थान सुनिश्चित करने जैसी शर्तें शामिल हैं. सजल घोष ने बताया कि पूर्व घोषणा के तहत इस बार पूजा की थीम अमेरिका के लास वेगास शहर के स्फेयर तर्ज पर रोशनी का ग्लोब दिखेगा. इस विशाल ग्लोब में तरह-तरह की तस्वीरेो व रोशनी का खेल होगा. अंदर साइंस सिटी स्पेस ओडेसी की तरह चलचित्र दिखेगा, जहां मां दुर्गा व उसकी महिमा का प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है