दुर्गापूजा से छठ तक विशेष ट्रेनें चला कर अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध करायेगा पूरे

दुर्गापूजा, दिवाली और छठपूजा तक फैस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला कर पूर्व रेलवे चार लाख अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 1:06 AM

एक अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच रवाना होंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें 40 पूजा स्पेशल ट्रेनें देशभर में 390 फेरे लगायेंगी संवाददाता, कोलकाता. दुर्गापूजा, दिवाली और छठपूजा तक फैस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला कर पूर्व रेलवे चार लाख अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराने का फैसला किया है. 40 पूजा स्पेशल ट्रेनें एक अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में चलेंगी. ये स्पेशल ट्रेनें पूर्व रेलवे जोन के हावड़ा, सियालदह, बर्दवान, आसनसोल व अन्य स्टेशनों से रवाना होंगी. 40 स्पेशल ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों की 390 फेरे लगाकर पूर्व रेलवे के यात्रियों को चार लाख अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध करायेंगी. दुर्गापूजा, दिवाली और छठपूजा के दौरान हर वर्ष बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का पूर्व रेलवे ने फैसला लिया है. स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित होगी. ये विशेष ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, कोलकाता टर्मिनल, आसनसोल, भागलर, मालदा टाउन सहित प्रमुख स्टेशनों से रवाना होंगी और खातीपुरा, उधना, वडोदरा, दीघा, पुरी, जयनगर, पटना, न्यू जलपाईगुड़ी, लखनऊ, हरिद्वार, गोरखपुर, सिकंदराबाद, पुणे, नयी दिल्ली, रक्सौल और आनंद विहार स्टेशन जैसे प्रमुख गंतव्यों तक चलेंगी. पूर्व रेलवे द्वारा 03417/03418 मालदा टाउन-उधना- मालदा टाउन पूजा स्पेशल, 03007/03008 हावड़ा-खातीपुरा-हावड़ा पूजा स्पेशल, 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल पूजा स्पेशल, 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर- सियालदह पूजा स्पेशल, 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल, 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल, 03109/03110 सियालदह-वडोदरा-सियालदह पूजा स्पेशल, 03109/03110 सियालदह-वडोदरा-सियालदह पूजा स्पेशल, 03575/03576 आसनसोल-आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल, 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन पूजा स्पेशल, 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा-मालदा टाउन स्पेशल, 03101/03102 कोलकाता-पुरी-कोलकाता स्पेशल, 03187/03188 सियालदह-जयनगर-सियालदह स्पेशल, 03135/03136 कोलकाता-पटना कोलकाता स्पेशल, 03027/03028 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल, 03107/03108 सियालदह-लखनऊ-सियालदह स्पेशल, 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल, 03430/03029 मालदा टाउन सिकंदराबाद-मालदा टाउन स्पेशल, 03425/03026 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन-नयी दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल और 03483/03484 भागलपुर-नयी दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गयी है. चार पूजा विशेष ट्रेनें हावड़ा से खातीपुरा, रक्सौल और न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होंगी, जिससे 54,888 बर्थ सृजित होंगी. चार पूजा विशेष ट्रेनें सियालदह से गोरखपुर, वडोदरा, जयनगर और लखनऊ जैसे विभिन्न दिशाओं के लिए रवाना होंगी जिससे 98,376 बर्थ सृजित होंगी, दो पूजा विशेष ट्रेनें कोलकाता स्टेशन से पुरी और पटना के लिए रवाना होंगी और 45,840 बर्थ सृजित होंगी, दो पूजा ट्रेनें आसनसोल स्टेशन से खातीपुरा और आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होंगी, जिससे 39,456 बर्थ सृजित होंगी. छह पूजा विशेष ट्रेनें मालदा टाउन स्टेशन से उधना, आनंद विहार टर्मिनल, दीघा, सिकंदराबाद, पुणे और नयी दिल्ली से विभिन्न दिशाओं के लिए रवाना होंगी. इससे 1,00,042 बर्थ सृजित होंगी. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि पूर्व रेलवे यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर उपाय कर रहा है. यात्रियों देर किये बगैर अपनी यात्रा के लिए बुकिंग करा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version