एसएचजी को शॉपिंग मॉल में सामान बेचने के लिए जगह देगी राज्य सरकार
शॉपिंग फेस्टिवल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा
शॉपिंग फेस्टिवल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा कहा : निजी निवेशकों के प्रत्येक जिले में शॉपिंग मॉल बनाने के लिए एक एकड़ जमीन देगीर राज्य सरकार कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) को अपने उत्पाद बेचने के लिए जिलों के शॉपिंग मॉल में जगह देने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री ने विश्व बांग्ला मिलन मेला प्रांगण में आयोजित ‘शॉपिंग फेस्टिवल’ के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को फोन के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले में निजी निवेशकों को शॉपिंग मॉल स्थापित करने के लिए एक एकड़ जमीन देने को इच्छुक है, जहां स्वयं सहायता समूहों को जगह दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हम शॉपिंग मॉल बनाने के लिए एक एकड़ जमीन देने की योजना बना रहे हैं, जिसमें सिनेमा हॉल भी होंगे. इन मॉल में स्वयं सहायता समूहों को अपना सामान बेचने के लिए दो मंजिलें दी जायेंगी. मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए निजी कंपनियों को आगे आने का आग्रह किया. ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआईडीसी) और पश्चिम बंगाल व्यापार संघ परिसंघ द्वारा आयोजित ‘शॉपिंग फेस्टिवल’ से कारीगरों और बुनकरों को अपनी आजीविका चलाने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकीं, क्योंकि वह राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बाढ़ बारिश के कारण नहीं, बल्कि डीवीसी (दामोदर घाटी निगम) द्वारा छोड़े गये पानी के कारण आयी है. वह स्वयं स्थिति पर नजर रख रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाढ़ की स्थिति विशेष रूप से चिंता का विषय है, क्योंकि त्योहारों का मौसम नजदीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है