बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने दुर्गापूजा कमेटियों के साथ की समन्वय बैठक, ‘आसान’ नामक ऑनलाइन पोर्टल का किया उद्घाटन
बैरकपुर. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बैरकपुर के सुकांत सदन हॉल में मंगलवार को दुर्गापूजा कमेटियों को लेकर एक समन्वय बैठक हुई. इसमें बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया ने ‘आसान’ नामक एक ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया, जिसके जरिये बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी पूजा कमेटियों को इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी समस्याएं दूर कर सकते हैं. पूजा से जुड़ी सभी तमाम तरह की अनुमति उन्हें इसी पोर्टल के माध्यम से मिल जायेगी, जो www.assanbkpc.in है.
बैठक में सीपी के अलावा बैरकपुर के एसडीओ सौरभ बारिक, बैरकपुर के चेयरमैन उत्तम दास के, डीसी सदर व ट्रैफिक अतुल बिश्वनाथन, एडीसीपी सेंट्रल इंद्रबदन झा, डीसी नार्थ गणेश विश्वास के अलावा सीईएससी, राज्य विद्युत विभाग, दमकल, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, प्रत्येक थाने के अधिकारियों के अलावा पूजा कमेटी के लोग भी उपस्थित थे.
मौके पर सीपी ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा का अनुदान किसी भी व्यक्ति विशेष के खाते में नहीं जायेगा. केवल पूजा कमेटियों के खाते में ही जारी होगा. साथ ही इस बार दुर्गापूजा के दौरान महिला सुरक्षा के लेकर विशेष जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूजा कमेटी के लिए इस पोर्टल के माध्यम से पूजा से जुड़ी हर तरह शिकायत, समस्याओं और अनुमति के लिए आवेदन कर सकती हैं. उसी पर उन्हें हर तरह की अनुमति मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है