शांति का संदेश देगा दक्षिण कोलकाता का विद्यासागर सेंट्रल सार्वजनीन पूजा पंडाल

इस बार का थीम है, “युद्ध”, हालांकि यहां युद्ध से तात्पर्य है, लड़ाई और आपसी द्वंद्व. यह थीम हमने दिसंबर 2023 में ही तय कर लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 1:23 AM

कोलकाता. बाघाजतिन (दक्षिण कोलकाता) के विद्यासागर सेंट्रल सार्वजनीन कमेटी की ओर से इस साल एक अलग तरह का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है, जिसका थीम है, ‘युद्ध’ . इस थीम के जरिये लोगों को आपसी लड़ाई को छोड़ शांति व प्रेम के साथ रहने का संदेश दिया जायेगा. विद्यासागर सेंट्रल सार्वजनीन पूजा कमेटी के सचिव सौरभ मजूमदार ने बताया कि बाघाजतिन (दक्षिण कोलकाता) विद्यासागर सेंट्रल सार्वजनीन पूजा कमेटी का इस वर्ष पूजा आयोजन का 75वां साल है, हमेशा हम नये थीम पर पंडाल का निर्माण करते हैं.

इस बार का थीम है, “युद्ध”, हालांकि यहां युद्ध से तात्पर्य है, लड़ाई और आपसी द्वंद्व. यह थीम हमने दिसंबर 2023 में ही तय कर लिया था. आज के दौर में हम देखते हैं कि भाई का भाई से और पिता का पुत्र से युद्ध चलता रहता है. यह युद्ध हर स्तर पर होने लगा है, जिससे व्यक्ति थक जाता है और उसकी पोजिटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. इस युद्ध में हमारे मानवीय व सामाजिक मूल्य खत्म हो रहे हैं. हम पूजा पंडाल के जरिए समाज में अच्छा संदेश देना चाहते हैं और सभी को प्रेम व भाईचारे के साथ रहने की अपील करना चाहते हैं. मंडप की सजावट कलाकार सोमनाथ मुखोपाध्याय के हाथों से की जा रही है.

थीम युद्ध को लेकर सत्यजीत रे की पंक्तियों के अर्थ को समझाने की कोशिश की गयी है. समाज और मानव धर्म को बचाने के लिए हम संतों, कवियों, लेखकों को याद करेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए शांति की दुनिया छोड़ेंगे, यही इस थीम का विजन है. मूर्ति कलाकार सनातन डिंडा मां की मूर्तियां बना रहे हैं, जिसकी भव्य तरीके से सजावट की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version