पैसे मांगने गये पंपकर्मी पर चढ़ा दी गाड़ी, मौत
एक वाहन चालक पेट्रोल भराने के बाद बिना भुगतान किये भागने लगा. पंपकर्मी ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उस पर गाड़ी चढ़ा दी.
शांतिपुर थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के किनारे स्थित पेट्रोल पंप की घटना
प्रतिनिधि, कल्याणी
एक वाहन चालक पेट्रोल भराने के बाद बिना भुगतान किये भागने लगा. पंपकर्मी ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उस पर गाड़ी चढ़ा दी. वाहन से कुचले जाने के चलते पंप कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान विश्वजीत दास उर्फ संटू के रूप में हुई है. यह घटना नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत कंध खोला इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप की है. जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात करीब ढाई बजे एक गाड़ी पेट्रोल पंप पर आकर रुकी. पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि फ्यूल टैंक फुल कराने के बाद चालक बिना भुगतान किये वाहन लेकर भागने लगा. यह देख विश्वजीत गाड़ी को रोकने के लिए दौड़ा. गाड़ी से धक्का लगने पर वह सड़क पर गिर गया.
इसके बाद ड्राइवर ने उसे वाहन से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही पंपकर्मी की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि विश्वजीत अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. बेटे की मौत की खबर सुनकर विश्वजीत के माता-पिता फूट-फूटकर रोने लगे थे.
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद राणाघाट पुलिस जिले के एसपी ने रविवार को पेट्रोल पंप का दौरा किया. उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थे. अधिकारियों ने पंप में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है