26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 व 27 को सियालदह-पुरी दुरंतो हावड़ा स्टेशन से होगी रवाना

सियालदह मंडल के दमदम जंक्शन-डानकुनी सेक्शन में बाली घाट और बाली हॉल्ट स्टेशन के बीच रेल ओवरब्रिज नंबर 15/सीसीआर के पुराने स्टील गर्डर को बदलने और एक रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जा रहा है.

सियालदह में ब्लॉक के कारण पूर्व रेलवे ने लिया फैसला

कोलकाता. सियालदह मंडल के दमदम जंक्शन-डानकुनी सेक्शन में बाली घाट और बाली हॉल्ट स्टेशन के बीच रेल ओवरब्रिज नंबर 15/सीसीआर के पुराने स्टील गर्डर को बदलने और एक रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जा रहा है. इसकी वजह से 23 से 27 जनवरी तक सियालदह मंडल में मेगा ब्लॉक चलेगा. निर्माण कार्य के कारण 13147/13148 सियालदह-बामनहाट-सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस और 22201/22202 सियालदह-पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, सियालदह स्टेशन के बजाय हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी.

24 और 27 जनवरी को सियालदह स्टेशन से रवाना होने वाली 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस सियालदह स्टेशन के बजाय हावड़ा स्टेशन से प्रस्थान करेगी. वहीं 23 और 25 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली 22202 पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

इसी तरह से 23 से 26 जनवरी तक सियालदह स्टेशन से रवाना होने वाली 13147 सियालदह-बामनहाट उत्तरबंग एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी. जबकि 22 से 25 जनवरी तक बामनहाट स्टेशन से रवाना होकर 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन पर समाप्त होगी. उल्लेखनीय है कि 23 से 27 जनवरी तक, पांच दिनों में कुल 82 मेल-एक्सप्रेस एवं 77 इएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. कई मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. निर्माण कार्य 23 जनवरी की रात 12 बजे से शुरू होगा, जो 27 जनवरी भोर चार बजे तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें