धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रही मेट्रो में क्यूआर टिकटिंग प्रणाली

26 अक्तूबर तक 2,20,201 यात्रियों ने मोबाइल क्यूआर आधारित प्रणाली से टिकट खरीदा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 1:08 AM

कोलकाता. मेट्रो यात्रियों में मोबाइल आधारित एकीकृत क्यूआर कोड टिकटिंग प्रणाली लोकप्रिय हो रही है. कोलकाता के विभिन्न कॉरिडोर में 26 अक्तूबर तक लगभग 3.21 लाख यात्रियों ने मेट्रो में टिकट खरीदने के लिए ऑनलाइन प्रणाली का इस्तेमाल किया. इसकी मदद से यात्री लंबी कतारों से बच सकते हैं. इस वर्ष अप्रैल में 6,616 यात्रियों ने, जबकि सितंबर में 59,362 यात्रियों ने इसका उपयोग किया. 26 अक्तूबर तक 2,20,201 यात्रियों ने मोबाइल क्यूआर आधारित प्रणाली से टिकट खरीदा. उपलब्ध आंकड़ों से पता चला है कि यह टिकटिंग प्रणाली धीरे-धीरे मेट्रो यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रही है. ब्लू और ऑरेंज लाइन के विभिन्न स्टेशनों के एएफसी (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट को इस नयी टिकटिंग प्रणाली से अपग्रेड किया गया है. यह सिस्टम पेपर की बर्बादी की रोकता है, जो पर्यावरण के अनुकूल है. सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआइएस) ने इसे विकसित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version