राजनीति विज्ञान की परीक्षा में आरजी कर कांड को लेकर पूछा गया सवाल

पूर्व मिदनापुर के एगरा स्थित एक स्कूल में सोमवार को उस समय बवाल मच गया, जब 11 वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान की परीक्षा में आरजी कर कांड को लेकर सवाल पूछा गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 1:28 AM
an image

हल्दिया. पूर्व मिदनापुर के एगरा स्थित एक स्कूल में सोमवार को उस समय बवाल मच गया, जब 11 वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान की परीक्षा में आरजी कर कांड को लेकर सवाल पूछा गया. हालांकि यह घटना पांच दिन पहले की है. जानकारी के अनुसार, प्रश्न पत्र में सवाल था कि शिक्षा मेरा मौलिक अधिकार है. मैं बड़ी उम्मीद और सपनों के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थी. लेकिन मैं बदकिस्मत रही. मेडिकल कॉलेज में मुझे बेरहमी से प्रताड़ित कर हत्या कर दी गयी.

ॉ मुझे इंसाफ चाहिए. इस प्रश्न के चार विकल्प दिये गये थे. स्कूल के प्रधानाध्यापक देवाशीष जाना ने कहा कि 11वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की परीक्षा कुछ दिन पहले खत्म हुई है. मुझे विभिन्न माध्यमों से पता चला कि आरजी कर कांड को लेकर सवाल पूछा गया था. घटना की जांच की जा रही है. प्रश्न पत्र बनाने वाले शिक्षक से जवाब मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version