कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले के अलावा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) हाॅस्पिटल से जुड़े वित्तीय अनियमितता की भी जांच कर रहा है. वित्तीय अनियमितता मामले में सीबीआइ ने तृणमूल छात्र परिषद के नेता आशीष पांडेय को भी गिरफ्तार किया है. पत्रकारों द्वारा इस मामले को लेकर पूछे जाने पर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कुछ नहीं कहा. लेकिन जूनियर चिकित्सक हत्याकांड को लेकर सीबीआइ जांच की गति पर फिर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी को उक्त मामले की तफ्तीश की गति को स्पष्ट करना चाहिए. मामले में पहली और एकमात्र गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस ने ही की है, जिसका नाम संजय राय है. सीबीआइ को यह जवाब देना चाहिए कि उक्त मामले में सीधे तौर से जुड़े होने के आरोप में वह एक भी आरोपी को गिरफ्तार कर पायी है. रही पांडेय की गिरफ्तारी की बात, तो इस बारे में वह और उनके अधिवक्ता ही उचित जवाब दे सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है