पोस्टमार्टम में मानदंडों का सटीक पालन नहीं होने पर उठे सवाल
आरजी कर कांड
आरजी कर कांड कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में नयी दिल्ली स्थित एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को सौंपी जा चुकी है. सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में पीड़िता के पोस्टमार्टम के दौरान मानदंडों का सटीक पालन नहीं किये जाने को लेकर भी सवाल उठाया गया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि अपराध स्थल को उचित रूप से संरक्षित नहीं किया गया. फोरेंसिक विशेषज्ञ आदर्श कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम मल्टी इंस्टीट्यूशनल मेडिकल बोर्ड (एमआइएमबी) ने केंद्रीय जांच एजेंसी को आठ पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में नौ प्रमुख बिंदु हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पोस्टमॉर्टम के दौरान कई अनियमितताएं बरती गयीं. टीम ने शव परीक्षण की वीडियोग्राफी सहित अनेक सूचनाओं की जांच के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में यह कहा गया है कि उपरोक्त घटना को एक व्यक्ति द्वारा ही अंजाम दिया जाना भी संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है