हुगली. पोलबा दादपुर पंचायत समिति के विपक्षी भाजपा नेता अर्घ्य चक्रवर्ती ने गंभीर आरोप लगाया कि पोलबा बीडीओ कार्यालय से रात के अंधेरे में सरकारी दस्तावेज, मतदाता कार्ड, बैलेट पेपर और अन्य पुरानी सामग्री को गाड़ियों में लोड कर ले जाया जा रहा था. इस मामले की जानकारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जाकर इन सामग्रियों की ढुलाई को रोका. उनके अनुसार, इन सामग्रियों में वोटर कार्ड, बैलेट पेपर, विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र और टिन के बॉक्स शामिल थे.
क्या कहा पंचायत समिति के सह-अध्यक्ष ने : इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पंचायत समिति के सह-अध्यक्ष तानसेन मंडल ने कहा कि बीडीओ कार्यालय के अंदर एक गोदाम की मरम्मत की आवश्यकता थी, जिसमें पुरानी और अनुपयोगी कागजात पड़े हुए थे. पिछले महीने की 12 तारीख को वित्तीय बैठक में निर्णय लिया गया था कि इन कागजात को टेंडर के माध्यम से बेच दिया जायेगा. सरकारी नियमों का पालन करते हुए, ओपन टेंडर के माध्यम से इन्हें 80 हजार रुपये में बेचा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब खरीदार गाड़ी में इन सामग्रियों को लोड कर रहा था, तो भाजपा के कुछ कार्यकर्ता बीडीओ कार्यालय में घुसकर गाड़ी को रोकने लगे. उन्होंने इसे भाजपा की राजनीति का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह पार्टी विकास के कार्यों में कभी शामिल नहीं होती है.
बीडीओ बोले : पोलबा दादपुर बीडीओ जगदीश प्रसाद बारुई ने भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि गोदाम में पुराने कागजात खराब हो रहे थे. इन्हें सरकारी प्रक्रिया के तहत टेंडर के माध्यम से बेचा गया. उन्होंने कहा कि इन सामग्रियों को व्यवस्थित करने में समय लगा और वे स्वयं रात 9 बजे तक कार्यालय में उपस्थित थे. उनके कार्यालय छोड़ने के बाद इस घटना की जानकारी उन्हें मिली.
इस मामले पर चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, भाजपा को जब कोई काम नहीं होता तो वह ऐसे विवाद खड़े करती है. सरकारी नियमों के तहत इन सामग्रियों की नीलामी की गयी थी और इन्हें व्यवस्थित करने में रात हो गयी. भाजपा इसे बेवजह मुद्दा बना रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है