profilePicture

आरजी कर कांड में त्वरित कार्रवाई थी आवश्यक : अविमुक्तेश्वरानंद

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गुरुवार को रामराजातला स्थित शंकर मठ में गौ ध्वज स्थापित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 1:09 AM
an image

कहा- ऐसी घटनाओं को छिपाना व सबूतों को मिटाना सबसे बड़ी भूल

संवाददाता, हावड़ा

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गुरुवार को रामराजातला स्थित शंकर मठ में गौ ध्वज स्थापित किया. यहां मीडियाकर्मियों द्वारा आरजी कर कांड को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत थी. ऐसी घटनाओं को छिपाना और सबूतों को मिटाना सबसे बड़ी भूल है. देश में न्याय का शासन होना बेहद जरूरी है. अन्यथा सरकार चाहे कितनी भी मजबूत क्यों न हो, गिर ही जाती है. चाहे वह किसी भी पार्टी की सरकार रहे.

गौ तस्करी नहीं रोक पा रही सरकार : जगतगुरु ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि गो-मांस की तस्करी की जा रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बंगाल से गायों की तस्करी बांग्लादेश में की जाती है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हर हिंदू गौ माता के प्राण और उनकी प्रतिष्ठा बचाने के लिए गो मतदाता बने, क्योंकि जिन पार्टियों और नेताओं के भरोसे हम 78 साल से बैठे हैं, उन्होंने हमारे भरोसे को तोड दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version