R G Kar Hospital Incident : आज सरकारी व निजी अस्पतालों में बंद रहेंगे ओपीडी, मरीजों की बढ़ी परेशानी

R G Kar Hospital Incident : सीबीआई को केस सौंपे जाने से पहले ही सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है. इस वजह से बुधवार सुबह आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक सरकारी व निजी अस्पतालों में आउटडोर बंद रखे गये है.

By Shinki Singh | August 14, 2024 12:25 PM

R G Kar Hospital Incident : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर अब सीनियर डॉक्टरों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. चिकित्सकों के संगठन ‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ की ओर से निर्णय लिया गया है कि बुधवार को राज्यभर में सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के आउटडोर विभाग को बंद रखा जायेगा. संगठन के संयुक्त संयोजक डॉ पुण्यब्रत गुण और डॉ हीरालाल कोनार ने यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि ”ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ चिकित्सकों का बहुत बड़ा संगठन हैं. जिसमें सभी सरकारी व निजी अस्पताल के जाने- माने व सीनियर डॉक्टर्स शामिल हैं.

मरीजों की बढ़ी परेशानी

चिकित्सकों के इस संगठन ने बुधवार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक आउटडोर सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया है. संगठन के संयुक्त संयोजक डॉ पुण्यब्रत गुण ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरजी कर कांड में जांच प्रक्रिया गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. डॉ गुण ने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सेमिनार रूम में महिला चिकित्सक की रेप व हत्या की गयी थी.घटनास्थल पर सबूतों को मिटाने के लिए सेमिनार कक्ष के पास स्थित दूसरे कमरे को मरम्मत के नाम पर तोड़ा जा रहा है.

आरजी कर मामले में शुभेंदु अधिकारी ने की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग

सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेंगे आउटडोर विभाग

डॉक्टर ने आरोप लगाया कि सबूतों से छेड़छाड़ के लिए ऐसा किया जा रहा है. सीबीआई को केस सौंपे जाने से पहले ही सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है. इस वजह से बुधवार सुबह आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक सरकारी व निजी अस्पतालों में आउटडोर बंद रखे गये है. डॉक्टर ने कहा कि हम चिकित्सकों के इस कदम से लोगों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में आम आम लोगों से माफी मांगते हैं. पर हड़ताल पर जाने के अलावा हमारे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है. आशा है कि लोग समझेंगे कि हम यह कठिन निर्णय लेने के लिए क्यों मजबूर हैं.

Kolkata Doctor Murder: अगर रविवार तक नहीं सुलझा केस तो…., CM ममता बनर्जी ने बंगाल पुलिस को दिया अल्टीमेटम

Next Article

Exit mobile version