अभया मंच ने की 100 दिनों के आंदोलन की घोषणा, 17 से शुरुआत

आरजी कर अस्पताल कांड के बाद न्याय की मांग कर रहे अभया मंच ने अब 100 दिनों के आंदोलन की घोषणा की है. अभया मंच के सदस्यों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. बताया गया है कि 17 नवंबर से अगले 100 दिनों तक आरजी कर अस्पताल कांड के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग पर आंदोलन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:16 PM
an image

कोलकाता.

आरजी कर अस्पताल कांड के बाद न्याय की मांग कर रहे अभया मंच ने अब 100 दिनों के आंदोलन की घोषणा की है. अभया मंच के सदस्यों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. बताया गया है कि 17 नवंबर से अगले 100 दिनों तक आरजी कर अस्पताल कांड के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग पर आंदोलन किया जायेगा. 17 नवंबर को अभया की मां के हाथ से मशाल लेकर 100 साइकिल चालकों का एक साइकिल जुलूस, सोदपुर से श्यामबाजार तक आयेगा. जुलूस के अंत में ‘द्रोहेर मशाल’ जिले से आये प्रतिनिधियों को सौंपी जायेगी. वे उस मशाल को लेकर अब प्रत्येक जिले में अभियान चलायेंगे. बताया गया है कि राज्य के 100 स्थानों पर 100 सेकेंड के लिए मौन रखा जायेगा. तय हुआ है कि अब आंदोलन को और तेज करने के लिए प्रत्येक जिले में अभया मंच स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा और राज्य भर में अभया मंच के स्वयंसेवक तैयार किये जायेंगे. दक्षिण बंगाल के जयनगर से लेकर उत्तर बंगाल के जयगांव तक महिलाओं पर अत्याचार, हमले व त्या की घटनाएं हुई हैं, वहां अभियान चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी बाद में दी जायेगी. साथ ही तय हुआ है कि 16 नवंबर को पेश होने वाला जनता आरोप पत्र, राज्य के सभी सांसदों और विधायकों को डाक से भेजा जायेगा. बताया गया है कि इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा बैठकें आयोजित की जायेंगी. इसके अलावा महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले लोगों के मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठकें या सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version