12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय की मौजूदगी में दो और गवाहों ने अदालत में दी गवाही

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले में सियालदह अदालत में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ट्रायल प्रक्रिया शुरू होने के तीसरे दिन यानी बुधवार को भी मामले के मुख्य आरोपी संजय राय को सियालदह अदालत में अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में पेश किया गया और उसकी मौजूदगी में दो और गवाहों की गवाही ली गयी.

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले में सियालदह अदालत में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ट्रायल प्रक्रिया शुरू होने के तीसरे दिन यानी बुधवार को भी मामले के मुख्य आरोपी संजय राय को सियालदह अदालत में अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में पेश किया गया और उसकी मौजूदगी में दो और गवाहों की गवाही ली गयी. इस तरह मामले में गवाही देने वाले गवाहों की कुल संख्या छह हो गयी है. अदालती कार्यवाही प्रतिदिन बंद कमरे में हो रही है. बताया जा रहा है कि इस दिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के दो जूनियर डॉक्टरों ने अपराह्न दो बजे कार्यवाही शुरू होने पर न्यायाधीश के समक्ष गवाही दी.

पुलिस वैन में उठने के दौरान संजय ने दी फ्लाइंग किस : मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय राय की हरकतें चर्चा में रही हैं. अदालत परिसर में उसे कभी चिल्लाते, तो कभी आइपीएस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए देखा गया. इस दिन भी उसे भारी पुलिस बल के साथ अदालत लाया गया. उसे ले जाने के लिए एक जैसी दो पुलिस वैन मौजूद थीं, जिनकी खिड़कियों पर जाली लगी हुई थी. अदालत की कार्यवाही के बाद जब उसे वापस प्रेसिडेंसी संशोधनागार ले जाने के लिए पुलिस वैन के समक्ष लाया गया, तो उसने दूर से वहां खड़े लोगों को फ्लाइंग किस दिया. उसकी इस हरकत से लोग हैरत में पड़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें