रबीउल ने भारी मतों से दर्ज की जीत, तोड़ा पिता का रिकॉर्ड

तृणमूल प्रत्याशी शेख रबीउल इस्लाम ने हाड़ोवा में भारी मतों से जीत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:33 AM

बशीरहाट. हाड़ोवा सीट पर तृणमूल प्रत्याशी शेख रबीउल इस्लाम ने भारी मतों से जीत हासिल कर अपने पिता हाजी नुरूल इस्लाम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आइएसएफ प्रार्थी पियारूल इस्लाम को एक लाख 31 हजार 388 वोटों से परास्त किया. रबीउल को कुल 1,57,072 वोट मिले, जबकि पियारूल को कुल 25,684 मत हासिल हुए. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस की जमानत जब्त हो गयी. भाजपा प्रत्याशी विमल दास को 13,570 एवं कांग्रेस उम्मीदवार हबीब रेजा चौधरी को 3765 वोट मिले. 2021 के विधानसभा चुनाव में हाड़ोवा सीट से तृणमूल प्रत्याशी हाजी नुरुल इस्लाम को कुल 130,398 वोट मिले थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को करीब 80 हजार वोटों से हराया था.

हालांकि, 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने हाजी नुरूल को बशीरहाट से टिकट दे दिया और वह चुनाव भी जीत गये. हालांकि, गत 25 सितंबर 2024 को उनका निधन हो गया.चुनाव जीतने के बाद शेख रबीउल ने कहा कि हाड़ोवा के लोगों को हम पर भरोसा है. क्योंकि हमारी नेता ममता बनर्जी हमेशा विकास और लोगों के कल्याण की बात करती हैं. हम सद्भाव, एकता और विकास में विश्वास करते हैं. हमारे नेता अभिषेक बनर्जी ने हमेशा कहा है कि हमें लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए. इस जीत के बाद मेरी जिम्मेदारी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version