बांग्लादेश में इस्कॉन श्रद्धालुओं के खिलाफ कट्टरपंथी खतरे बढ़ रहे हैं: राधारमण दास

बांग्लादेश में कट्टरपंथी समूह खुलेआम इस्कॉन भक्तों और उनके समर्थकों के विनाश का आह्वान करते हुए उपदेश दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:06 AM

कोलकाता. इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्सियसनेस (इस्कॉन) कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने रविवार को आरोप लगाया कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी समूह खुलेआम इस्कॉन भक्तों और उनके समर्थकों के विनाश का आह्वान करते हुए उपदेश दे रहे हैं. दास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया: पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में कट्टरपंथी निजी विमानों से देश भर में घूम रहे हैं और इस्कॉन भक्तों व उनके समर्थकों के विनाश का आह्वान करते हुए उपदेश दे रहे हैं. इन कट्टरपंथियों से निपटने में बांग्लादेशी सरकार की निष्क्रियता और भी भयावह है. सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक बांग्लादेशी कट्टरपंथी नेता इस्कॉन को कथित तौर पर ‘कैंसर’ के रूप में संदर्भित करता है और अपने समर्थकों से बांग्लादेश के ‘सभी इस्कॉन प्रतिष्ठानों को उखाड़ फेंकने’ का आह्वान करता है. दास ने चेतावनी दी कि इस तरह के अनियंत्रित घृणास्पद भाषण और उकसावे से अल्पसंख्यकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क सकती है.

उन्होंने आग्रह किया कि इन व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

जागो दुनिया. दास ने हालांकि सोमवार को प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की द्विपक्षीय बैठक से सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद जतायी,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version