भ्रष्टाचार के मामले में इडी ने की आइएएस संजीव व उनसे जुड़े लोगों के कोलकाता, दिल्ली व मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी
90 लाख रुपये समेत अहम दस्तावेज जब्त, 15 किलो सिल्वर बुलियन भी बरामद
90 लाख रुपये समेत अहम दस्तावेज जब्त, 15 किलो सिल्वर बुलियन भी बरामद बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी हैं संजीव हंस संवाददाता, कोलकाता प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने भ्रष्टाचार व धनशोधन से जुड़े मामले की जांच के तहत बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी संजीव हंस और उनसे जुड़े लोगों के कोलकाता, दिल्ली व मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी मंगलवार से शुरू हुई थी, जो गुरुवार भी जारी रही. सूत्रों के अनुसार, दक्षिण कोलकाता स्थित एक आवास में अभियान चलाया गया है. यह आवास हंस के एक करीबी का माना जा रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी के अभियान में अभी तक करीब 90 लाख रुपये समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त किये गये हैं. अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. वहीं, करीब 15 किलोग्राम सिल्वर बुलियन भी जब्त किया गया है. जांच के बाबत मामले को लेकर इडी के अधिकारी फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इंकार किया है. क्या है हंस पर आरोपछ हंस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध पैसा कमाया. इस मामले में जांच जारी है. सूत्रों के अनुसार, इडी के कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में चलाये गये अभियान में आइएएस हंस और बिहार के पूर्व विधायक गुलाब यादव से संबंधित कई बेनामी संपत्ति सहित काफी संदिग्ध लेनदेन से जुड़ी जानकारी मिली है, जिसे लेकर तथ्य खंगाले जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही उन सबूतों और दस्तावेजों को खंगालने के बाद इडी अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ से भी उसे साझा कर सकती है. रडार पर दो कारोबारी भी : केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर विपुल बंसल और पुष्प राज नाम का दो कारोबारी भी हैं, जो हंस के करीबी बताये जा रहे हैं. इन दोनों आरोपी कारोबारियों का कनेक्शन से मुंबई और कोलकाता से बिहार से लेकर कोलकाता तक फैले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है. वर्ष 1997 बैच के आइएएस अधिकारी हंस उस समय सुर्खियों में आये थे, जब उनपर और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव पर महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा था. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा द्वारा अपनी पर्यवेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद इडी ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें स्पष्ट रूप से बड़े पैमाने पर पैसे के लेन-देन का उल्लेख किया गया है. गौरतलब है कि गत नौ जुलाई को भी मामले को लेकर इडी ने दिल्ली, पंजाब और बिहार के कई इलाकों छापेमारी की गयी थी. अब, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में भी सर्च ऑपरेशन हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है