सुभाषग्राम स्टेशन पर तीन घंटे चला रेल रोको अभियान

आंदोलन के कारण सोनारपुर-बारुईपुर (एसपीआर-बीआरपी) सेक्शन में रविवार सुबह सियालदह मंडल के सुभाषग्राम स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल रोकने के कारण मंडल की दक्षिण शाखा में ट्रेन परिचालन ठप हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 1:13 AM

सियालदह मंडल में उपनगरीय रेल सेवाएं हुईं प्रभावित

संवाददाता, कोलकाता

. आंदोलन के कारण सोनारपुर-बारुईपुर (एसपीआर-बीआरपी) सेक्शन में रविवार सुबह सियालदह मंडल के सुभाषग्राम स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल रोकने के कारण मंडल की दक्षिण शाखा में ट्रेन परिचालन ठप हो गया. इसके साथ ही सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर खंड और सियालदह-डायमंड हार्बर खंड में भी ट्रेन सेवा प्रभावित रही. प्रदर्शनकारियों ने सुबह 07:53 बजे सियालदह दक्षिण खंड के सुभाषग्राम में प्रदर्शन शुरू किया, जिसके कारण सोनारपुर-बारुईपुर (एसपीआर-बीआरपी) सेक्शन में लगभग तीन घंटे ट्रेन सेवा प्रभावित रही. आंदोलनकारी रेल लाइनों पर बैठ गये. रेल रोको आंदोलन के कारण कम से कम 11 उपनगरीय ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं और कई अन्य को गंतव्य से पहले रोकना पड़ा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि यात्रियों के एक समूह ने ट्रेन के परिचालन में देरी पर रोक लगाने और उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर सुभाषग्राम स्टेशन पर प्रदर्शन शुरू किया था.

पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सुबह 7.53 बजे शुरू हुए रेल रोको अभियान के कारण सियालदह और लक्ष्मीकांतपुर, डायमंड हार्बर, बारुईपुर और कैनिंग के बीच उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. रेलवे अधिकारियों द्वारा काफी समझाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुबह 11 बजे प्रदर्शन खत्म किया. कम से कम 11 उपनगरीय ट्रेन रद्द कर दी गयीं और कई अन्य को गंतव्य से पहले रोक दिया गया. सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर खंड में डाउन 34720, अप 34723 इएमयू, सियालदह-डायमंड हार्बर खंड में डाउन 34822, डाउन 34824 इएमयू और अप 34821, अप 34823 और सियालदह-बारुईपुर खंड में डाउन 34620 इएमयू खड़ी रहीं.

इस दौरान रद्द की गयीं ट्रेनों में सियालदह-बारुईपुर खंड में डाउन 34622, डाउन 34612, डाउन 34614, अप 34611, अप 34613, सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर सेक्शन में डाउन 34722, सियालदाह-सोनारपुर सेक्शन में डाउन 34414, सियालदह-कैनिंग सेक्शन में डाउन 34512, अप 34519 और सियालदाह-बजबज सेक्शन में डाउन 34116, अप 34115 ईएमयू शामिल रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version