उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर की परियोजनाओं को रेल मंत्रालय की मंजूरी

रेल मंत्री ने कहा है कि बालुरघाट-कमारपुर खंड में 13.8 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का काम तेजी से सफलतापूर्वक पूरा होने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:04 AM

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोमवार को सोशल ब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें पत्र के माध्यम से दो महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी है, जो उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर के निवासियों की लंबे समय से मांग रही है. रेल मंत्री ने कहा है कि बालुरघाट-कमारपुर खंड में 13.8 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का काम तेजी से सफलतापूर्वक पूरा होने वाला है. इसके अतिरिक्त, कमारपुर-हिली खंड में कुल 15.2 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. रेल मंत्रालय ने यह भी बताया है कि कालियागंज-बुनियादपुर रेलवे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इसके अलावा, भारतीय रेलवे इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अन्य आवश्यक कार्यों में तेजी ला रहा है. श्री मजूमदार ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित किया है. इसके साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवती के साथ बदमाशों द्वारा कथित छेड़छाड़ की घटना पर राज्य सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए नर्क बन गया है. हर दिन महिलाओं के खिलाफ भयानक अपराध की खबरें आती हैं, फिर भी सरकार चुप रहती है, न्याय देने के बजाय अपराधियों को बचाती है! उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ”माँ, माटी, मानुष” की रक्षा करने का दावा करके सत्ता में आयीं, लेकिन उनके शासन में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या और छेड़खानी की घटनाएं आम हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के जंगल राज के समापन का समय आ गया है और आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता इनको सबक सिखायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है